आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में आए दिन जिला महिला अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों से धन उगाही और अभद्रता के आरोप लगते रहे हैं। बुधवार को आल इंडिया आशा बहू कार्यकत्री कल्याण सेवा समिति के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची दर्जनों आशा बहुओं ने महिला अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स पर धन उगाही और अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा।
संगठन अध्यक्ष संध्या सिंह के नेतृत्व में अजमतगढ़ पीएचसी पर कार्यरत आशा बहुओं ने आरोप लगाया कि आयेदिन हम लोग जब भी जिला महिला अस्पताल में प्रसव के लिए मरीज लेकर आते है। अस्पताल की स्टाफ नर्स स्मिता राय द्वारा हम आशाओं के साथ अभद्र व्यवहार तो किया ही जाता है ऊपर से प्रसव पंजिका में नाम डालने के एवज में धन की भी मांग की जाती है। इसी व्यवहार के कारण पहले भी आशा बहुओं के विरोध पर इनका कई बार तबादला हो चुका है लेकिन इसके बाद भी इनके व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। आशाओं ने जिला प्रशासन से ऐसे स्टाफ नर्स का अन्यत्र जगह तबादला किये जाने की मांग की, ताकि अस्पताल में मरीजों या आशा बहुओं के साथ इस तरह के व्यवहार पर रोक लग सके। इस अवसर पर कंचन देवी, विद्योत्मा देवी, प्रमिला सिंह, ज्ञानमती देवी, सुनीता सिंह, चंदा देवी, सरिता देवी आदि आशा बहुएं मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार