फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुंडेश्वर नाथ महादेव मन्दिर परिसर स्थित यज्ञ स्थल से श्रीविष्णु महायज्ञ के लिए मंगलवार की सुबह कुवारी कन्याओं व महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर जल लाया गया। इस कलश यात्रा में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
मुंडेश्वर नाथ महादेव मन्दिर परिसर में मुख्य अतिथि अयोध्या हनुमान गढ़ी मन्दिर के महन्त राजू दास महराज के नेतृत्व में पुजारी अनिल महाराज के देखरेख में नौ दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ एवं संगीतमई श्री मद् भागवत कथा पुरुषोत्तम शरण महाराज श्रीधाम वृन्दावन, कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा फूलपुर के पश्चिमी छोर पर स्थित गढवा मन्दिर के कुंवर नदी तट से
कलश में तीन किमी कलश यात्रा कुंवारी कन्याओं, सुहागिन महिलाएं व साधु संत के साथ निकाली गई। जेष्ठ माह की तपती धूप पर आस्था भारी दिखी। हाथी घोड़े, गाजे बाजे ब महादेव की जीवन्त झांकी के साथ नंगे पांव गढवा मन्दिर से कलश यात्रा शबाना आज़मी रोड, पुरानी मिर्चा मण्डी, धर्मशाला रोड, शनिचर बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, चूना चौक, श्री शंकर जी तिराहा, मेनरोड, होते हुए मुड़ियार रोड, रेलवे क्रासिंग, ईदगाह के रास्ते मुंडेश्वर नाथ महादेव मन्दिर परिसर स्थित यज्ञ स्थल पहुंची। इस अवसर पर हनुमान गढ़ी के महन्त, राजू दास महराज, अनिल महराज, ऋषि महराज, अनिल महराज, भीम सेन यादव, सोहन लाल, राम अशीष नगर पंचायत अध्यक्ष, लाल बहादुर सहित मातृ शक्ति व गणमान्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय