व्यापारियों ने राहगीरों को पिलाया पानी

शेयर करे

अंजान शहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर बाज़ार में आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर यूनियन बैंक के पास स्टाल लगाकर व्यापारियों ने कड़ी धूप में राहगीरों को पानी व शरबत पिलाया।
शुक्रवार को भी आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जीयनपुर कस्बा में यूनियन बैंक के पास अब्दुल कादिर, महबूब आलम, विजय मद्धेशिया, सोनू ख़ान आदि ने कड़ी धूप में रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार, टेंपो व बस में बैठे राहगीरों को गर्मी से बचाव के लिए स्टाल लगाकर पानी व शरबत पिलाया। यह कार्य चार दिनों से कर रहे हैं। जीयनपुर बाज़ार में इस कार्य की लोग जमकर प्रसंशा कर रहे हैं। इस दौरान विजय मद्धेशिया, अब्दुल कादिर,्र महबूब आलम के साथ सोनू ख़ान, अल्ताफ ख़ान, मोहम्मद सालिम, शिवम मोदनवाल, चंदन सोनी, तनु जायसवाल, मोहम्मद शान, हासिम रजा, मनोज सोनी, राजदीप पासवान, जयहिंद, असरफ आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *