लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बसही अकबालपुर स्थित कब्रिस्तान के भीटे पर अज्ञात कारणों से लगी आग में हजारों पौधे जलकर राख हो गये। छोटे पौधे पूरी तरह जलकर समाप्त हो गए जबकि बड़े पौधे भी जलकर खराब हो चुके हैं। गांव में ऐलान के बाद कुछ लोगों के वहां पहुंचने पर किसी प्रकार आग पर काबू पाया जा सका।
बसही अकबालपुर तारा कब्रिस्तान के भीटे पर अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे उस भीटे पर ग्राम प्रधान आदि द्वारा लगाए गए हजारों पौधे जलकर पूरी तरह राख हो गए। गनीमत यह रही कि यह आग और दूर नहीं फैल सकी और इसे समय रहते बुझा दिया गया अन्यथा एक बड़ी बाग की भी काफी क्षति हो सकती थी। ग्रामीणों के अनुसार प्रातः 10 बजे के करीब लगी यह आग साढ़े 5 बजे शाम तक किसी प्रकार पूरी तरह बुझाई जा सकी। एक ओर जहां पर्यावरण सुरक्षा को लेकर वृक्षारोपण पर जोर दिया जा रहा है वहीं इन हजारों वृक्षों के जलने के बाद क्या कोई कार्रवाई होगी? इस ओर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद