आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। डाक जीवन बीमा के बारे में लोगों को जागरूक करने व विभाग का व्यवसाय बढ़ाने के लिए गुरुवार को विभागीय कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़ मंडल अखिलेश कुमार ने बताया कि डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा से जनता को जोड़ने के लिए विशेष अभियान एक जून से 30 जून तक चलाया जाएगा। इससे एक ओर विभाग का व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिलेगी, तो दूसरी ओर योजना के माध्यम से जनता को सुरक्षा कवच भी प्रदान किया जा सकेगा।
प्रवर डाक अधीक्षक ने मंडल के सभी सब-डिविजन कार्यालयों तथा डाकघरों को निर्देश दिया कि व्यवसाय बढ़ाने के लिए बीमा के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ अधिक से अधिक पालिसी करें। साथ ही स्कूल, कालेज, बस स्टेशन, पुलिस लाइन आदि स्थानों पर कैंप लगाकर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को डाक जीवन बीमा से आच्छादित करें। बताया कि 19 से 55 वर्ष तक के सभी सरकारी कर्मचारी, अधिवक्ता, मान्यता प्राप्त पत्रकार, स्नातक छात्र आदि डाक जीवन बीमा के पात्र हैं तथा ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले किसान, कामगार व महिलाएं ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना से जुड़ सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए निकटतम डाकघर अथवा डाक विभाग के वेबसाइट पर जाकर जानकारी ली जा सकती है। अखिलेश कुमार ने बताया कि यह एक साधारण बचत योजना नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य किसी जोखिम में बीमाकृत धनराशि देना भी है। यह स्वीकृति की तारीख से तत्काल बीमाकृत राशि प्रदान करता है। यदि प्रस्तावों की स्वीकृति के अगले दिन भी मृत्यु होती है, तो भी सभी प्रामाणिक मामलों में अर्जित बोनस के साथ पूर्ण बीमा राशि भी दी जाएगी।
रिपोर्ट-सुबास लाल