गर्मी के कारण सूख रहे तालाब, पशु, पक्षी बेहाल

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में इस समय भीषण गर्मी के कारण बड़ागांव, फट्टनपुर, चकिया, नंदपुर, माखनपट्टी, खतीरपुर, बधोरा, फरिहा, फरीदाबाद आदि गावों में सभी तालाब पोखरा सूख गया है जिसके कारण पशुओं और जंगली जानवर पानी के लिए तड़प रहे हैं। पानी के लिए जंगली जानवर घरों तक आ रहे हैं।
इस समय भीषण गर्मी के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसमें अधिक समस्या पशु पक्षी को रहा है और बारिश न होने के कारण सबसे ज्यादा नुकसान आम की फसल का हो रहा है। पानी की कमी के कारण पेड़ पर आम के फल बहुत छोटे-छोटे और उनका विकास नहीं हो रहा है। निजामाबाद तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष रणविजय राय ऊर्फ मनोज राय ने जिला प्रशासन से निजामाबाद क्षेत्र में तालाबों में ग्राम पंचायत के माध्यम से पानी भरवाने की मांग किया है। पहले भी ऐसी स्थिति जब बनती थी तो शासन द्वारा तत्काल ग्राम पंचायत को निर्देश दिया जाता था लेकिन अबकी बार सरकारी कर्मचारियों द्वारा उच्च अधिकारियों को बताया नही गया होगा, इसी कारण अभी कोई आदेश ग्राम पंचायत को नही मिला ह।ै उन्होनें कहा कि अगर बहुत जल्द तालाबों में पानी नहीं भरवाया गया तो गावों में जंगली जानवर लोमड़ी सियार नेवला खरगोश जगली बिल्ली आदि पानी के लिए तड़प कर मर जायेंगे। उनके मरने से बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *