आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोकतंत्र के महापर्व को लेकर तल्ख मौसम के बाद भी आम आदमी में जहां उत्साह दिखा, वहीं पहली बार मतदान का अधिकार पाने वालों के चेहरे का भाव ही कुछ अलग नजर आया। मतदान का अधिकार क्यों मिलता है और वोट देकर क्या करेंगे आदि के सवाल का ऐसे वोटरों ने बेबाकी से जवाब भी दिया।
शहर के अग्रसेन कन्या पाठशाला बूथ पर वोट देकर अपनी मां के साथ निकले अनंतपुरा के रहने वाले रितेश ने कहा कि लोकतंत्र में आम आदमी के लिए यह बहुत बड़ा अधिकार है। इतना मालूम है कि मतदान के आधार पर ही सरकार बनती है। पहली बार यह अधिकार मिला तो हम भी सरकार बनाने में भागीदारी करने चले आए।
लालगंज क्षेत्र के बहसी में मतदान करने पहुंचे माज ने भी कुछ इसी तरह की बात कही, लेकिन साथ ही जोड़ा कि मतदान किसको किया, इसे नहीं बताना चाहिए। माहुल नगर पंचायत की शालिनी व मेंहनगर क्षेत्र के गौरा गांव के बूथ संख्या 104 पर पहली बार वोट देने पहुंचे अमन कुमार के चेहरे भी मतदान को लेकर उत्साहित दिखे।
रानी की सराय क्षेत्र के साकीपुर बूथ पर रितिक तिवारी ने पहली बार मतदान किया। मतदान के बाद कहा बहुत खुशी है कि मैंने भी लोकतंत्र के लिए एक बेहतर सरकार के लिए मतदान किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार