मंडल से लेकर जिले तक के अफसर लेते रहे व्यवस्था का जायजा

शेयर करे

आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति भले ही आम नागरिक ने डाली हो, लेकिन यज्ञ को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए मंडल से लेकर जिला स्तर के आला अफसर सुबह से लेकर शाम तक जायजा लेते रहे। मण्डलायुक्त मनीष चौहान व आईजी अखिलेश कुमार ने दोनों लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया और शांति व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान किसी भी मतदेय स्थल पर कोई शिकायत नहीं हुई। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त श्री चौहान ने मतदान केन्द्रों पर पेयजल व्यवस्था, विकलांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए मुहैया कराई गयी सुविधाओं आदि को भी देखा। उन्होंने पोलिंग एजेण्टों को निर्धारित स्थल पर ही बैठने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि मतदान प्रक्रिया में तेजी के साथ ही निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाये रखना सुनिश्चित किया जाय। भ्रमण के दौरान आईजी अखिलेश कुमार ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मिकों निर्देशित किया कि सतर्क नजर रखी जाय, किसी भी दशा में अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन के पास मतदान केन्द्र कम्पोजिट विद्यालय पर एक गैर जनपद से तैनात पुलिसकर्मी की मुस्तैदी में कमी मिलने पर फटकार लगाते हुए ड्यूटी अनुशासित ढंग से पूरी सतर्कता के साथ किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सम्बन्धित जनपद के पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर इस सम्बन्ध में अवगत भी कराया। इसी क्रम में डीएम विशाल भारद्वाज व एसपी अनुराग आर्य ने भी दोनों लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *