मतदान केंद्रों पर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था करने निकले विद्युत अधिकारी

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोकसभा चुनाव के छठंे चक्र में जनपद में 25 मई को मतदान होना है। इसके लिए ब्लाक स्तर से पानी शौचालय रैम्प छाया आदि की ब्यवस्था होनी है। वहीं प्रकाश ब्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदारी मिली है। इसी क्रम में फूलपुर विद्युत उपकेन्द्र अन्तर्गत चार विद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत 163 मतदान केन्द्र हैं जिसके लिए विद्युत अवर अभियन्ता उपखण्ड अधिकारी अधिशासी अभियंता बूथों का निरीक्षण करने में लगे हैं। जहां विद्युत तहसील मुख्यालय के सब स्टेशन पर तैनात अवर अभियंता देवेंद्र कुमार सिंह लाइन मैन बिद्युत कर्मियों के साथ प्रत्येक मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर विद्युत व्यवस्था में लगे रहे। वहीं फूलपुर ग्रामीण के अवर अभियन्ता मनीष कुमार अपने मताहतों को लेकर गांव-गांव बने मतदान बूथ पर विद्युत आपूर्ति कराने की ब्यवस्था में लगे रहे। वहीं उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार अधिशाषी अभियंता अजय मौर्य देर रात तक भ्रमण कर निरीक्षण कर विद्युत केंद्रों पर जाकर समीक्षा करते रहे। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी विद्युत फूलपुर विनोद कुमार ने बताया कि वैसे तो प्रायः प्राथमिक विद्यालयों पर मतदान केंद्र बनाया गया ज्यादातर विद्यालयों पर विद्युत कनेक्शन हुए हैं पर जहां नहीं हो सके हैं, उन विद्यालय मतदान केंद्रों पर विद्युत आपूर्ति कराने की समुचित ब्यवस्था करानी है जिसके लिए समस्त अभियन्ता लाइन मैन को लगा दिया गया है। समस्त लाइनमैन और समस्त अवर अभियंता तकनीकी सहायक अपने-अपने विद्युत केन्दों पर उपस्थित रहेंगे। कहीं भी कोई फाल्ट हो तो तत्काल सही कराया जाय।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *