धूप से सिर हुआ भारी, उमस ने बढ़ाई बेचैनी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उमस भरी गर्मी और तीखी धूप से लोगों को निजात नहीं मिल रही है। एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी से हर कोई परेशान हो गया है। लोगों को न घर के अंदर चैन मिल रहा है और न ही बाहर आराम। उन परिवारों के सामने ज्यादा संकट है, जो किन्हीं कारणों से बिना खिड़की-जंगला वाले कमरों में रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए दिन के चैन के साथ रात का आराम भी मुश्किल हो गया है। उसमें भी अगर बिजली कट गई तो कमरे के बाहर टहलने के अलावा कोई रास्ता ही नहीं बच रहा है।
रविवार को भी तेज धूप व उसम से लोग बेचैन दिखे। सुबह आठ बजे से ही तेज धूप के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो गया। अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता 19 फीसद, जबकि पांच से 16 किमी प्रति घंटे की गति से बही उत्तर-पूर्व दिशा की हवा ने बेचैनी को और भी बढ़ा दिया था।
तापमान का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि धूप में आधा घंटा वाहन खड़ा होने के बाद तवे की तरह से तपने लग रहा है।
भीषण गर्मी और उमस के बीच लगातार हो रही बिजली कटौती परेशानी का सबब बन जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई बाधित व लो वोल्टेज की समस्या दूर नहीं हो पा रही है। दोपहर में नगर की सड़कों पर जहां सन्नाटा पसरा रहा। पानी पीने के बाद भी प्यास खत्म नहीं हो रही थी। कूलर व पंखा भी आराम नहीं दे रहा था। सबसे ज्यादा दिक्कत घरों में महिलाओं व बच्चों को हुई। उमस भरी गर्मी के कारण लोग तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। अस्पतालों में उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *