पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र के सरदौली गड़थौली, बुढ़ानपुर केवटहिया गांव में शनिवार की दोपहर चूल्हे की चिंगारी से उठी आग तेज हवा व धूप के चलते आग लग गई। आग से झुलसकर तेरह बकरियों व एक भैंस की जल कर मौत हो गयी।
रौनापार थाना क्षेत्र के सरदौली गड़थौली, बुढ़ानपुर केवटहिया गांव में उस समय हाहाकार मच गया जब चूल्हे की चिंगारी से निकली आग भयानक रुप ले ली। आग लगने की सूचना मिलते ही जो जहां था वहीं से आग को बुझाने की लिए दौड़ पड़ा। किसी के हाथ में बाल्टि तो कोई लाठी लेकर ही आग को बुझाने के प्रयास में लग गया। अधिक गर्मी, तेज धूप व तेज हवाओं के कारण आग जल्द ही विकराल रुप धारण कर ली। चारों तरफ रोने व चिल्लाने की आवाज, पशुओं को बचाने व आग बुझाने की आवाज गुजने लगी। आग की भयंकर लपटों ने कई जानों को अपने आगोश में ले लिया जिससे तेरह बकरी व एक भैंस की जलकर मौत हो गयी। भारी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
गांव के सुदर्शन, संत विजय, राधेश्याम, और तिलकू के गृहस्ती का सारा सामान जलकर राख हो गया। सुदर्शन पुत्र मोहित की मंडई व भैंस जल गई, उसमें रखा सारा सामान जल गया। गृहस्थी का एक भी सामान सुरक्षित नहीं बचा। संत विजय पुत्र सुदर्शन की 13 बकरी और एक भैंस जलकर मर गई तथा एक भैंस बुरी तरह से झुलस गयी। राधेश्याम की आवासीय मंडई जल गयी, तिलकू पुत्र वंशराज की आवासीय मंडई में रखा सभी गृहस्थी के समान जल गये। ग्रामीणों ने बताया कि इस आग से लाखों का नुकसान हुआ है समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी। ग्राम प्रधान ने बताया कि फायर सर्विस को फोन लगाया जा रहा था एक भी फोन नहीं लगा ग्रामीणों ने काफी मसक्कत से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक धन-जन का काफी नुकसान हो चुका था।
रिपोर्ट-बबलू राय