लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में गहरी नींद में सोये लोग उस वक्त हैरान हो गए जब उन्हें सड़क पर तेज टक्कर की आवाज़ सुनाई दी। पता चला कि बाज़ार की छोटी मस्जिद के सामने दो ट्रकों की आमने-सामने ज़ोरदार टक्कर हो गई है। इसमें ंएक ट्रक का चालक मिर्जापुर निवासी राजेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगांे की मदद से घायल ट्रक ड्राइवर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में छोटी मस्जिद के सामने दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें एक ट्रक चालक राजेश यादव 24 वर्ष पुत्र शिवप्रसाद यादव निवासी मिर्जापुर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरा ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची बरदह पुलिस व स्थानीय निवासियांे की मदद से घायल राजेश यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया। टक्कर की वजह से लगभग तीन किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया। शनिवार की सुबह स्थानीय पुलिस द्वारा क्रेन बुलवाकर क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाया गया तब जाकर यातायात पूरी तरह बहाल हुआ। ठेकमा पुलिस चौकी प्रभारी सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया गया है जांच की जा रही है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद