आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिले के आजमगढ़ व लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट के लिए छठवें चरण में 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर खासतौर से सपा और भाजपा के नेता अपनी जीत की रणनीति बनाने में तेजी से जुट गए हैं। इस क्रम में 16 मई को प्रधानमंत्री के साथ सभा कर चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 मई को फिर जिले में आएंगे, तो उसके बाद 21 व 22 मई को सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव जिले में रहेंगे। वहीं 23 को डिंपल यादव का आगमन होगा।
भाजपा के लालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के संयोजक विनोद राय ने बताया कि मुख्यमंत्री आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र के खरिहानी में 10.30 बजे और लालगंज सुरक्षित क्षेत्र के जगदीशपुर में 11 बजे सभा को संबोधित करेंगे।
दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अशोक कुमार यादव ने बताया कि अखिलेश यादव 21 को आजमगढ़ लोकसभा के बैठौली और 22 मई को लालगंज सुरक्षित क्षेत्र के निजामाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 23 मई को डिंपल यादव का आगमन होगा। हालांकि अभी कार्यक्रम का समय निर्धारित नहीं है।
सपा ने गढ़ में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के पक्ष में चुनावी जीत पर मंथन के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल, शिवपाल यादव के साथ धर्मेंद्र यादव के भाई अनुराग यादव, अंशुल यादव व आदित्य यादव ने कमान संभाल लिया हैं। इन नेताओं ने सपा के वरिष्ठ नेता व कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात कर माहौल को जानने का प्रयास किया है। कई नेताओं को विधानसभावार जिम्मेदारी भी दी गई है। वरिष्ठ नेता पूरे दिन आगे की रणनीति बना रहे हैं। कुल मिलाकर सपा और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम से सियासी पारा चढ़ने लगा है।
रिपोर्ट-सुबास लाल