महिला ने लगाया जबरन घर हड़पने का आरोप

शेयर करे

मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी थाना क्षेत्र निवासिनी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर एक व्यक्ति पर मकान हड़पने, छेड़खानी करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।
क्ुसुम देवी पत्नी स्व. ज्ञान प्रकाश निवासी बाईपास रोड सिधारी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि वह अनुसूचित जाति की है। अपने मकान में अपने लड़के के साथ किसी तरह से जीवन यापन करती है। उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिला है। अपनी दबंगई के बल पर जबरदस्ती उसका मकान हड़पना चाहते हैं। 14 मई को घर में घुसकर मारने-पीटने लगे। भाई रोशन पुत्र स्व. श्याम दयाल बीच बचाव करने आया तो उसको भी मारपीट कर घर से निकाल दिया। प्रार्थिनी ने घटना की शिकायत डायल 112 पर की। पुलिस दोनों पक्षों को बुलाई परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। गुरुवार को उक्त लोग लाठी-डंडा से लैस होकर घर में घुस गये अपशब्द बोलने के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। शोर मचाने पर आसपास के लोग बीच-बचाव किये।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *