आदेश के बावजूद खुला रहा विद्यालय

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी व मौसम विभाग सहित कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गुरुवार व शुक्रवार को तेज लू चलने की संभावना व्यक्त की गयी थी। इसे देखते शिक्षा विभाग ने समस्त राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, वित्त विहीन, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड से संचालित सभी विद्यालय बन्द करने का आदेश जारी हुआ था लेकिन गुरुवार को उच्च अधिकारियों के आदेश को दरकिनार करते हुए मिर्जापुर ब्लाक के कमालपुर स्थित अनन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को बुलाकर पढाई कराई जा रही थी। साथ ही स्कूल में स्टाफ के लोग भी मौजूद थे।
इस संबंध में बच्चों से पूछने बताया गया कि हम लोग कक्षा नौ और दस के विद्यार्थी हैं। हमारे विद्यालय में केवल नर्सरी से कक्षा आठ तक की छुट्टी की गई है जबकि लू चलने की संभावना को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बुधवार को ही छुट्टी का आदेश दिया गया था। ऐसे में जहां स्कूल खुलना चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं उच्च अधिकारियों का आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है। स्कूल के प्रबंधक सतीश ने बताया कि बच्चों को कोचिंग के लिए बुलाया गया था। इस सबन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी रवि शंकर यादव ने बताया कि हमने मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से सभी को सूचना दी थी। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सरकार के आदेश को नहीं मान रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *