आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात रोडवेज के पास से खुद के स्थान पर दूसरे से परीक्षा दिलवाने के आरोपित को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। इस मामले में पिछले वर्ष 27 जून को वादिनी मुकदमा प्रीती मलिक प्रधानाचार्या राहुल सांस्कृतयायन जन इंटर कालेज लछिरामपुर ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था। बताया था कि 27 जून को सूर्यमणि सरोज निवासी मधुपुर अमव, जनपद जौनपुर के स्थान पर अनंत कुमार निवासी ग्राम यशवंतपुर, थाना चंडी, जिला नालंदा (बिहार) को राहुल सांस्कृतयायन जन इंटर कालेज लछिरामपुर पुनर्परीक्षा के दौरान पकड़ा गया था। आरोपित अनंत कुमार को जेल भेजा गया था।
इधर पुलिस सूर्यमणि की तलाश कर रही थी। उपनिरीक्षक अतीक अहमद ने हमराहियों के साथ मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित सूर्यमणि सरोज निवासी अमाव मधुपुर, थाना मुगराबादशाहपुर, जौनपुर को रोडवेज तिराहे से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव