अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं व 12वीं के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हे सम्मानित किया गया।
12वीं के छात्र निखिल ने 92.4 प्रतिशत तथा 10वीं के आयुष उपाध्याय ने हासिल किया 93.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में हाई स्कूल में हर्ष यादव 93.2 प्रतिशत, आर्यन अग्रहरि 92.4 प्रतिशत, कृषितिज कुमार 92.02 प्रतिशत, आदर्श पांडे 91.2 प्रतिशत, कार्तिक सिंह 90.02 प्रतिशत, आर्या मिश्रा 90 प्रतिशत, आर्यन श्रीवास्तव 90 प्रतिशत शुभांशु प्रियदर्शी 90 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह 12वीं की श्रेया तिवारी 92.2 प्रतिशत सानू सिंह 88.4 प्रतिशत, रजत गुप्ता 88 प्रतिशत, अभिजीत यादव 86.8 प्रतिशत, माधवी द्विवेदी 86.8 प्रतिशत, अमृता सिंह 84.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र सिंह गुडू ने मिष्ठान वितरण कर छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवंत सिंह ने अच्छे परिणाम के लिए डाइरेक्टर हर्षित सिंह तथा सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। अतरौलिया स्थित ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर हर्षित सिंह ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड के 10वीं व 12वी का परिणाम आने पर अपने स्कूल के मेधावी बच्चों को बहुत बहुत बधाई।
रिपोर्ट-आशीष निषाद