आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। चुनाव का पर्व देश का गर्व अर्थात लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए आगामी 25 मई को मतदान होना है, मतदान में शत प्रतिशत सहभागिता हो, लोग अपने मताधिकारों के बारे में जाने और उसका प्रयोग करें, इसके दृष्टिगत हरिऔध कला केन्द्र से राष्ट्रीय ध्वज के साथ महिलाओं द्वारा पिंक स्कूटी रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह द्वारा गुब्बारे उड़ाकर किया गया।
जनपद में लोकसभा का निर्वाचन आगामी 25 मई को प्रस्तावित है, इसके दृष्टिगत आज शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से महिला मतदाता जागरूकता पिंक स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। रैली हरिऔध कला भवन से प्रारम्भ होकर कलेक्ट्रेट, सिविल लाइन, रोडवेज, बवाली मोड़, हरबंशपुर, पहलवान तिराहा, नरौली, हाईडिल चौराहा, सरोज हास्पिटल, लाइफ लाइन हास्पिटल, रैदोपुर, काली चौरा, कोट, हर्रा की चुंगी तिराहा, मुकेरीगंज, पहाड़पुर चौक, बड़ादेव होते हुए नगर पालिका चौराहा पर समाप्त हुई। इस रैली में विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाओं के साथ बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापिकाओं एवं पुलिस विभाग में कार्यरत महिलाओं की मुख्य भूमिका रही। सभी शिक्षिकाएं एवं महिलाएं गुलाबी परिधान में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्लोगनों के साथ नारे लगाते हुए चल रही थी।
आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ.अंगीरा भारद्वाज ने सभी से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। नगर पालिका आजमगढ़ पर मतदाता शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम में आईपीएस शुभम अग्रवाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर सहित अन्य अधिकारी एवं प्रधानाध्यापक व समाजसेवी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल