संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। इसी के तहत वोटरों को लुभाने के लिए ले जाये जा रहे नकदी व अन्य सामग्री पर लगाम लगाने के लिए वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में सरायमीर पुलिस ने संजरपुर पुलिस चेकपोस्ट के पास चेकिंग के दौरान एक कार से एक लाख 59 हजार पांच सौ रुपए बरामद कर सीज कर दिया।
सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर पुलिस चेक पोस्ट पर शनिवार की सुबह थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र व एफएसटी प्रभारी यमुना सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि की संयुक्त टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। छांऊ की तरफ से एक इनोवा गाड़ी आ रही थी। पुलिस को देखा तो रफ्तार तेज बढ़ा दी। किसी तरह से पुलिस ने इनोवा को रोक कर तलाशी लिया तो उसके पास से एक लाख 59 हजार पांच सौ रूपये बरामद हुए। पूछताछ में इनोवा चालक ने अपना नाम मोहम्मद मारूफ पुत्र जैनुद्दीन निवासी छांऊ थाना गंभीरपुर बताया। रुपए के बारे में किसी प्रकार का कोई सही जवाब नहीं दे पाया जिससे रुपए को जब्त कर लिया गया।
रिपोर्ट-राहुल यादव