मातृ दिवस पर बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में मातृ दिवस कार्यक्रम भव्यता के साथ मनाया गया। विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल, प्रधानाचार्या मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। तत्पश्चात बच्चों ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उसके पश्चात कक्षा एक के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के चारों सदन के छात्र-छात्राओं ने क्रमशः ‘राम आएंगे, मीठे रस, है कथा संग्राम की, ओ पालनहारे पर मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में आयी हुई सभी माताओं ने रैंप वॉक का भी आनंद लिया। नेप्च्यून हाउस की छात्राओं भाविका, यशी और वीनस हाउस की छात्राओं आरवी, साक्षी तथा मार्स हाउस की छात्राओं अनुष्का, श्रेया एवं यूरेनस हाउस की छात्राओं राजवर्धन, अनिकेत ने एकल गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को जीवंत बनाया। विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग की हुई विजयी माताओं को विद्यालय की निदेशिका एवं प्रधानाचार्या ने पुरस्कृत भी किया।
विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल ने मातृशक्ति की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए कहा कि माँ के त्याग की गहराई को मापना किसी के लिए भी संभव नहीं है और न ही हम अपनी मां के अमूल्य उपकारों और प्यार का बदला चुका सकते हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी माताओं की देखभाल करें और उनका सम्मान करें और उनसे प्यार करें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *