बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पालिका के भीमबर रोड अकबरपुर बिलरियागंज स्थित रेनबो नेशनल स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान एवं शिक्षा का अधिकार पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जविलत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला जज एवं सचिव (विधिक सेवा प्राधिकरण) धनंजय कुमार मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी ध्रुव कुमार त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम में समस्त छात्र- छात्रा, शिक्षक एवं अभिभावक शामिल थे। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक डॉ.जेपी पाण्डेय ने किया। मुख्य अतिथि धनंजय कुमार मिश्रा ने कहा कि लोगों को घरों से निकलकर अधिक संख्या में मतदान करना चाहिए जिससे भारत का लोकतन्त्र मजबूत बने। विशिष्ट अतिथि पवन कुमार सिंह ने पहले मतदान फिर जलपान की बात कही। वहीं विद्यालय प्रबंधक डॉ. जेपी पाण्डेय ने कहा कि सभी का कर्तव्य है कि घरों से निकलकर मतदान करें। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका त्रिपाठी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बिलरियागंज रत्नशंकर पांडेय, लोक दायित्व न्यास के संयोजक पवन कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र