प्रेक्षक ने किया बूथों का निरीक्षण

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर 69 सदर आजमगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के जनरल आब्जर्वर (प्रेक्षक) विजय चन्द्रकान्त राठौर व पुलिस आब्जर्वर लक्ष्मन निम्बार्गी द्वारा 352 मेहनगर विधान सभा क्षेत्र के क्रिटिकल, वर्नेबुल, माडल व पिंक बूथों का निरीक्षण किया गया। साथ ही स्थायी निगरानी टीमों व उड़न दस्ता टीमों के कार्यों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 6 व 7 कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय रानीपुर रजमो, बूथ संख्या 103, 104 प्राथमिक विद्यालय गौरा, बूथ संख्या 18, 19 इंटर कालेज मंगरवा रायपुर व बूथ संख्या 245 प्राथमिक विद्यालय खरिहानी का निरीक्षण कर निर्देशित किया गया कि गर्मी को देखते हुए सभी बूथों पर मतदान के दिन छाया, पेयजल की समुचित व्यवस्था व साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया गया। इस दौरान बूथों पर उपस्थित ग्रामीणों से भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम रामानुज शुक्ल, तहसीलदार अभिषेक सिंह, थाना प्रभारी गम्भीरपुर बसंत लाल, मेंहनगर संजय कुमार सिंह, तरवां प्रदीप कुमार के अलावा सुपरवाइजर व बीएलओ तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *