फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली के खुटौली लोधी पुरवा में जमीनी विवाद को लेकर 65 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दिए जाने की खबर से सनसनी फैल गयी। मंगलवार को सुबह जानकारी होने पर फूलपुर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और जांच पड़ताल में जुट गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार को ही पंचायत रखी गयी थी।
सोमवार को रात्रि में 65 वर्षीय वृद्ध राजेंद्र यादव पुत्र दलसिंगार यादव की सोए हुए अवस्था में किसी असलहे से हत्या कर दी गयी। सुबह चारपाई पर ही मृतक राजेन्द्र का रक्तरंजित शव मिला। लोगों का कहना है कि गोली मारकर हत्या की गयी है, जबकि पुलिस का कहना है कि धारदार हथियार से हत्या हुई। जमीनी विवाद को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। इसे लेकर मंगलवार को पंचायत भी होनी थी। लेकिन पंचायत होने के पहले ही राजेन्द्र की हत्या कर दी गयी। मृतक के पास कोई संतान नही है। वह अपने भतीजे अखिलेश के साथ रहता था।
मृतक के भतीजे अखिलेश यादव पुत्र सुरेंद्र यादव ने बताया कि रात्रि में हमारे चाचा को भतीजे कमलेश यादव, योगेश यादव, पुत्रगण सुरेंद्र यादव तथा सुरेंद्र यादव पुत्र दलसिंगार यादव द्वारा जमीनी विवाद को लेकर रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पंचायत होने से पहले हत्या चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस संबंध में कोतवाल शशिचन्द चौधरी का कहना है कि हत्या किसी धारदार हथियार से प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से ही स्पष्ट होगा कि हत्या कैसे हुई है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय