रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के शंकरपुर चेकपोस्ट पर गुरुवार की देर रात ट्रक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित रोडवेज बस ने हनुमानजी मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में चालक भी घायल हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे मंे लिया है।
मऊ डिपो की रोडवेज बस इलाहाबाद से मऊ जा रही थी। गुरुवार की देर रात बस ज्यों ही शंकरपुर चेकपोस्ट के पास पहुची तभी शाहगंज की ओर से आ रही ट्रक जो वाराणसी की ओर जाने वाले मार्ग पर मुड़ा तभी अनियंत्रित बस ट्रक से बचने के चक्कर में हनुमान जी मंदिर के अगले हिस्से को क्षतिग्रस्त कर मंदिर में घुस गई जिससे मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बस का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घायल चालक रविश कुमार को उपचार हेतु भर्ती कराया गया। बस को शुक्रवार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा