संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। चोरी की एक घटना का अनावरण करने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।
सरायमीर थाने में रमेश सिंह यादव प्रबंधक लकी कान्वेंट स्कूल खानकाह सरायमीर ने प्रार्थना पत्र दिया कि बीते 9 मार्च को चोरों ने आलमारी व ड्रावर से 63 हजार रुपया, तीन कम्प्यूटर और दो बैट्री, डीवीआर, सीसी टीवी कैमरा, यूपीएस, 6 पंखे, रजिस्टर, जरूरी कागजात आदि चोरी कर लिये। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया। इसी क्रम में एक व्यक्ति ने खाते से 30,500.00 रुपये साइवर ठगी कर लिए जाने की तहरीर दिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित का पैसा वापस करा दिया। पुलिस ने घटना का अनावरण करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट-राहुल यादव