संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पवई लाडपुर सरायमीर की छात्राओं ने प्रधानाचार्य संध्या मौर्य के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। छात्राओं ने हाथ में बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया। छात्राओं ने लोगों से आगामी 25 मई को मतदान करने के लिए अपील की। छात्राएं हाथ में बैनर लेकर चल रही थी और लोगों को जागरुक करते हुए कह रही थी कि किसी भी हाल में अपना मतदान करने से चूकना नहीं है। यह बहुमूल्य समय है अपने मत का प्रयोग करें। इस अवसर पर महिमा विश्वकर्मा, संध्या विश्वकर्मा, शिवांगी श्रीवास्तव, ऋतु पाल, सुषमा, प्रभाकर, डॉ.सुनील यादव, बीएससी मार्ट के संस्थापक लईक अहमद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव