महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र में 101 स्थानों पर होलिका दहन किया जायेगा। थाना प्रभारी ने होलिका टोलियों के साथ समीक्षा बैठक की। पुलिस बल को निर्देशित कर क्षेत्र में रवाना किया।
महराजगंज थाना परिसर में थाना प्रभारी की अध्यक्षता में होली को लेकर बैठक की गयी जिसमंे होलिका दहन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी। इस बैठक में थाना क्षेत्र में होलिका दहन के लिए चिन्हित कुल 101 स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी। थाना प्रभारी राजीव कुमार मिश्र ने होली के दिन नगर पंचायत महराजगंज में आयोजित होने वाली दही हांडी के टोलियों के साथ बैठक कर शांति पूर्ण आयोजन करने की अपील की तथा सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप होली मनाने को कहा। इसी क्रम में थाना प्रभारी ने स्थानीय थाने की पुलिस बल के साथ भी बैठक की तथा ड्यूटी चार्ट के अनुसार अपने-अपने क्षेत्र में तैनात रहने तथा शांति पूर्ण ढंग से त्यौहार संपन्न कराने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के लोगों से शांति और सद्भाव पूर्ण त्यौहार मनाने की अपील के साथ उद्दण्डता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का सन्देश भी दिया।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र