आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट द्वारा शाहिद शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की निर्मम हत्या होने पर न्याय न मिलने पर पांच सूत्री मांगों को लेकर संगठन के जिला अध्यक्ष बृजेश राय एवं जिला मंत्री विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी मूल्यांकन केंद्रो पर शिक्षकों ने संपूर्ण मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बृजेश राय एवं जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि संगठन की मांग है कि मृत शिक्षक के परिवार को 2 करोड़ की विशेष आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा हत्यारोपी पुलिस आरक्षी के विरुद्ध फास्ट टैग कोर्ट में मुकदमा चलाकर कठोरतम सजा कराई जाए सहित पांच सूत्री मांगे नहीं मांगी गई तो यह मूल्यांकन बहिष्कार अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। मूल्यांकन कार्य बहिष्कार में प्रांतीय आय-व्यय निरीक्षक मुन्नू यादव, कमलेश राय, राम सिंह, रविंद्र यादव, संजय सिंह, रिजवान अहमद, रामानंद पाठक, सुनील यादव, राहुल पाठक, अमिताभ त्रिपाठी, अशोक सिंह, प्रवीण राय सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार