अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना परिसर में आगामी पर्व होली, रमज़ान, ईद तथा लोक सभा चुनाव को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करानें के उद्देश्य से गुरुवार को क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों तथा ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और एसडीएम बूढ़नपुर प्रेमचंद्र मौर्य की उपस्थिति समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज नें कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में कोई भी जनसभा, प्रचार, प्रसार बिना अनुमति के न करें। होली, ईद व लोकसभा चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है इसे शांतिपूर्ण ढंग से मनायें। होली परंपरागत तरीके से मनाएं। आचार संहिता के दौरान कोई भी आयोजन राजनीतिक कार्यक्रम आदि में अनुमति लेना जरूरी है। किसी प्रकार का प्रलोभन या मताधिकार से रोकने वालों की गुप्त सूचना दी जाए जिससे ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो सके। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि होली पर्व को शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। किसी नई परंपरा का निर्वहन न करें। लोक सभा चुनाव में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस दौरान मुंडेरा, खि़रीडीह, सुक्खीपुर व भीलमपुर गांव के प्रधान से चुनाव के दौरान होने वाली समस्याओं को पूछा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार, तहसीलदार, थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राव, अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा, खंड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद