माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के उदैना गाँव में बुधवार सुबह निषाद बस्ती में चूल्हे की निकली चिंगारी से आग लग गई जिससे अगल-बगल स्थित चार लोगों के गृहस्थी और रिहासी मंडई पूरी तरह से जल गई।
अहरौला थाना क्षेत्र के उदैना गांव में चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गयी। आग थोड़े ही देर में विकराल रुप ले ली। आग लगने से गृहस्ती का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग को बुझाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कोशिश की लेकिन हवा के चलते आग बढ़ती गई और आसपास के चार रिहायशी मंडई को अपने आगोश में ले लिया और पूरी तरह से उसमें रखा गृहस्थी का सामान और पशुओं का भूसा सब कुछ जल गया। सूचना पर पहुंची बूढ़नपुर की फायर सर्विस के जवानों ने आग पर काबू पाया अगलगी में शिकार हुए तीर्थराज निषाद पुत्र लक्ष्मण, इंद्रजीत निषाद पुत्र अंबर निषाद, रमेश निषाद पुत्र विक्रमा, रामजन्म निषाद पुत्र विश्वम्भर, सुरेंद्र निषाद पुत्र रामलगन पांच लोगों के गृहस्थी के समान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गये। ग्रामीणों की माने तो पांचों लोगों का मिलाकर 3 लाख से ज्यादा के गृहस्थी के समान जल गये हैं वहीं गांव के प्रधान प्रतिनिधि इंद्रशेखर उपाध्याय मौके पर पहुंचकर अग्नि पीड़ितों को हर जरूरी सामान कपड़ा खाने-पीने के सामान उपलब्ध कराया और मौके पर पहुंचे राजस्व टीम ने भी अगलगी में हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी।
रिपोर्ट-श्यामसिंह