छापेमार दल ने लिया चार खाद्य पदार्थों का नमूना

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। होली पर्व के दृष्टिगत आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जनपद मंे मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थाे की विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु खोया, पनीर, दुग्ध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थ, खाद्य तेल, घी एवं वनस्पति, विभिन्न प्रकार की कचरी, पापड़, चिप्स एवं नमकीन, विभिन्न प्रकार की मिठाईयॉ, अन्य खाद्य पदार्थ यथा बेसन, मैदा आदि के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु आम जनमानस को खाद्य पदार्थाे की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु मंगलवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में रैदोपुर से दो अलग-अलग स्थानो से दूध का नमूना संग्रहित किया गया। तत्पश्चात् छापा दल द्वारा आरटीओ आफिस के पास स्थित किराना की दुकान से रंगीन कचरी का नमूना लिया गया एवं 124 किलो रंगीन कचरी सीज किया गया। भदुली बाजार स्थित एक मिठाई की दुकान से छेना की मिठाई का नमूना लिया गया। कार्यवाही के दौरान कुल 4 नमूनों का संग्रहण संदेह के आधार पर जांच हेतु किया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य) ने बताया कि छापेमार कार्यवाही त्यौहार के दृष्टिगत अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने आम जनमानस से अपील किया कि वे पैक्ड खाद्य सामग्री लेने से पहले उसकी बेस्ट बिफोर एवं एक्पायरी डेट जांच परख करने के पश्चात् ही क्रय करें। चमकीली एवं रंगीन मिठाईयों से परहेज करें। छापेमार दल खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला, कीर्ति आनन्द, रामचन्द्र यादव एवं लालमणि शामिल रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *