आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वरिष्ठ शिक्षक नेता रामजपित सिंह के आवास पर मंगलवार को एक बैठक हुई जिसमें एक सिपाही द्वारा एक शिक्षक की गोली मार कर की गयी हत्या की निन्दा की गयी। मृतक के परिजनों को मुआवजा तथा सरकारी नौकरी देने की मांग की गयी।
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं पांडेय गुट के वरिष्ठतम शिक्षक नेता रामजपित सिंह ने कहा कि मुजफ्फर नगर में पुलिस द्वारा शिक्षक की हत्या हृदय विदारक घटना है। उन्होंने कहा कि पुलिस की आवश्यक सेवा में अपराध को निर्मूल करने के लिए उनकी ड्यूटी दो पालियों में लगाकर उनके तैनाती क्षेत्र में घटित होने वाले अपराध को जिम्मेदार बनाने की गृह मंत्री को पहल कर अपराध शून्य समाज के लिए एक आवश्यक कदम उठाना चाहिए।
राजेंद्र पाठक ने कहा कि अध्यापक राष्ट्र निर्माता होता है। भ्रष्टाचार के चलते जीवन की जटिल उलझनों में फंसा हुआ है जो विभागीय भ्रष्टाचार से बुरी तरह कुप्रभावित होकर लोकतंत्र की परिभाषा पढ़ाने में भी अब अपने को अक्षम पा रहा है। प्राचार्य जयशंकर मिश्र ने कहा कि शैक्षिक भ्रष्टाचार में शिक्षकों की असुरक्षा एक महत्वपूर्ण प्रश्न है। सरकार को तुरन्त कानून व्यवस्था में परिवर्तन करने की आवश्यक पहल करनी चाहिए। शिक्षक नेता रामजन्म सिंह ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय की शिक्षा नीति के लिए एक विशेष सूत्रवत श्रृंखलाबद्ध कानून बनाया जाना चाहिए ताकि शिक्षकों की शिक्षा सेवा नीति तथा राष्ट्र के उन्नयन के लिए एक पाठ्यक्रम तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति होनी चाहिए। इस अवसर पर शेर बहादुर सिंह यादव, रमेश यादव, आलोक सिंह, संजय सिंह, अतुल सिंह, श्रवण यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल