संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर नगर पंचायत के नोनिया टोला मोहल्ला में होलिका दहन को लेकर एक विवादित जमीन पर दो पक्ष के लोग आमने-सामने हर वर्ष हो जाते हैं। इस वर्ष भी एक पक्ष के राहुल चौहान विवादित जमीन पर होलिका दहन के लिए प्रशासन से मांग करते रहे। वहीं दूसरे पक्ष से हिना पत्नी मोहम्मद इमरान ने अपनी जमीन बताते हुए प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
मंगलवार को एसडीएम निजामाबाद संत रंजन ने क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार, थाना प्रभारी सरायमीर यादवेन्द्र पांडेय, राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच कर चल रहे विवाद का निस्तारण करा दिया। प्रशासन के समझाने पर दोनों पक्षांे ने मौके पर ही आपस में समझौता कर लिया। प्रथम पक्ष के राहुल चौहान इस बात पर मान गए कि विवादित जमीन पर होलिका दहन नहीं करेंगे। दूसरे पक्ष के हिना पत्नी मोहम्मद इमरान ने कहा कि जब तक किसी सक्षम न्यायालय का आदेश नहीं होगा तब तक इस विवादित जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण या कोई नया कार्य नहीं करेंगे। प्रशासन के समझाने पर दोनों पक्ष आपस मे सुलह कर लिए। एसडीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई कानून से खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम उर्फ पप्पू पेजर, रामप्रकाश यादव, सुजीत बरनवाल, अनुपम पांडे, संदीप अस्थाना, हरेंद्र पासवान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव