अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मदियापार स्थित जय मंगल यादव स्मारक इंटर मीडिएट कॉलेज में मंगलवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं स्व.जय मंगल यादव की 24वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। मुख्य अतिथि सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ व पूर्व सांसद नीलम सोनकर रहीं। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चियों द्वारा गणेश वंदना से की गई, तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फ्लावर डांस व झूमर डांस कर बच्चों ने सबका मन मोह लिया। अतिथियों का ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा पूजा संतोष यादव द्वारा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि आज हमारे गांव गरीब की बच्चियां पढ़ रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है जिसके लिए सभी लोगो को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि जमीन से लेकर आसमान तक लड़कियां अपने हौसलों की उड़ान भर रही हैं। उन्होंने ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जगाने वाले विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी। इस मौके पर संस्थापक निन्हकू यादव, प्रबंधक हवलदार यादव, प्रधानाचार्य प्रदीप चंद्रा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर रामचंद्र जायसवाल, हरिश्चंद्र यादव, चंद्रजीत तिवारी, सुनील पांडे, आनंद तिवारी, विक्रम बहादुर सिंह, रमेश सिंह रामू, हरीश तिवारी, संजय सिंह पहलवान, सौरभ सिंह दीनू, राणा सिंह, गौरव सिंह, विनोद सिंह, शैलेश सिंह पिंकू, जितेंद्र सिंह गुड्डू, धर्मेंद्र निषाद राजू, दीपक यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता फूलचंद यादव तथा संचालन दीपचंद प्रजापति ने किया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद