लोकसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर के रामलीला मैदान में सोमवार को भाजपा चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई। मुख्य अतिथि लालगंज लोकसभा के पार्टी प्रभारी घनश्याम पटेल रहे। बैठक में लालगंज लोकसभा प्रत्याशी नीलम सोनकर को जिताने के लिए विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्य अतिथि घनश्याम पटेल ने कहा कि भाजपा की बूथ कमेटी बूथ अध्यक्ष का परिवार है और इसी सुसंगठित परिवार की बदौलत भारतीय जनता पार्टी अबकी बार चार सौ पार का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में है। उन्होंने प्रधानमंत्री की एक बात का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि चुनौती ही मेरे लिए चुनौती है। इसलिए कार्यकर्ता हर एक बूथ पर पार्टी को जिताने के लिए आज से ही लग जाएं। घनश्याम पटेल ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाए जा रहे लाभार्थी जनसंपर्क अभियान और विकसित भारत संकल्प पत्र को जन जन तक पहुंचाने का काम मजबूती से करें। इस मौके पर पूर्व विधायक अरुण कान्त यादव, फूलपुर पवई विधान सभा के प्रभारी डा.शैलेंद्र यादव, संयोजक दिलीप सिंह, शशिकांत पांडेय, बृजेश मौर्य, विमलेश पांडेय, सूरज अग्रहरी, अभिषेक गुप्ता, शारदा शरण पाण्डेय, नागेन्द्र यादव, पृथ्वीराज मौर्य, सिकन्दर मौर्य आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *