मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बसिला गांव के अवसाद ग्रस्त मुकेश चौरसिया 32 वर्ष पुत्र स्व.विश्वनाथ चौरसिया का शव गांव के पूर्वी हिस्से में स्थित कुएं में उतराया मिला। सूचना पर घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
मुकेश काफी दिनों से अवसाद ग्रस्त था, जिसका इलाज चल रहा था। बुधवार शाम अचानक कहीं चला गया। जब देर रात तक घर नहीं पंहुचा तो, परिजनों ने संभावित ठिकानों पर खोज बीन की लेकिन मुकेश नहीं मिला। इसी बीच गुरूवार की अलसुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकले तो गांव के पूर्वी हिस्से में स्थित कुएं पर चप्पल देख कुएं में अंदर झांका तो युवक का शव उतराया दिखा। आनन फानन में यह सूचना गांव में फ़ैल गई। मुकेश के परिजन कुएं की तरफ दौड़े,और शव देख कलेजा मुंह को आ गया और रोने लगे। इस बीच सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय सिंह ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक दो भाईयों में छोटा था। बड़ा भाई बबलू रोजी-रोटी के सिलसिले में बाम्बें में रहता है। घर पर मृतक की मां राधिका और भांजा आकाश रहते हैं। बेटे की बीमारी और अचानक मृत्यु से मां का रोते-रोते बुरा हाल है।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी