सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए नब्बे जोड़े

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक बिवाह योजना अंतर्गत जिले के 8 ब्लाकों के 90 वर और बधुओं का बैवाहिक कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ। ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
फूलपुर ब्लाक परिसर में फूलपुर, पवई, मार्टीनगंज, ठेकमा, मिर्जापुर, अहरौला, कोयलसा, अतरौलिया के परिजनों, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बैवाहिक कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। योजना के तहत विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ, सिंदूरदान और अग्नि को साक्षी मानकर 90 वर बधुआंे ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाया गया। फूलपुर ब्लाक के कुल 22 जोड़े बैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए। हिन्दू मत के अनुसार विवाह को सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है। अगर जन्म का रिश्ता साथ साथ निभा लें तो सात जन्म का पुण्य मिल जाता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने कहा कि 8 ब्लाकों के कुल 90 जोड़ो का मुख्यमंत्री सामूहिक बिवाह योजना के तहत फूलपुर ब्लाक में हुआ है। इस अवसर पर मृगांक यादव उर्फ टाइगर, पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष रामसिंगार यादव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मैगना सूरज अग्रहरि, समाज कल्याण अधिकारी फूलपुर और पवई के गौरव यादव, राजेन्द्र प्रसाद बर्मा आदि लोगों ने फूल वर्षा करके वर बधुओं को आशीर्वाद दिया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *