आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना स्थगित करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने लिखित रूप से पत्र लिखकर जिलाध्यक्ष बृजेश राय से आग्रह किया है।
विगत दिनों जनपदीय निर्वाचन के उपरांत जिला कार्यकारिणी ने निर्णय लिया था कि 12 मार्च से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एनपीएस कटौती होने के बावजूद भी शिक्षकों के खाते में लगभग डेढ़ वर्षाे की राशि उनके प्रान खाते में प्रदर्शित नहीं हो रही है इसको लेकर अनिश्चितकालीन धरने का निर्णय लिया गया था जिससे जिला विद्यालय निरीक्षक को भी अवगत कराया गया था। जिला विद्यालय निरीक्षक के लिखित पत्र के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष बृजेश राय एवं जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने लिखित बयान में कहा कि अगर निर्धारित समय के अंतर्गत हमारी मांगे नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन धरना निर्धारित समय के बाद प्रारंभ किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक की होगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार