निःशुल्क चिकित्सा शिविर में हुआ 387 का उपचार

शेयर करे

अंजान शहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के भरौली गांव में ज्योति क्लिनिक द्वारा निःशुल्क चिकित्सा व जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 387 ग्रामीणों का उपचार किया गया।
रविवार को भरौली गांव के पंचायत भवन पर ज्योति क्लिनिक द्वारा निःशुल्क चिकित्सा व जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ.दीपक जायसवाल व डॉ.डीडी जायसवाल ने गांव के सैकड़ो लोगों का वायरल फीवर, डेंगू, माइग्रेन, पीलिया, शुगर, ब्लड प्रेशर, सर्वाइकल सहित यूरिक एसिड सीबीसी आरबीएस ईटीसी एलएफटी आदि की जांच की। गांव के 387 ग्रामीणों का इलाज किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का ग्रामीणों ने लाभ उठाया। जांच टीम में शुभम, सूरज, आलोक, सत्य प्रकाश यादव, विजय शर्मा, ग्राम प्रधान रामबाज चौहान, इंतखाब, पूजा, ऋतिक आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *