पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज में पीआरडी जवानों की मौजूदगी में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिलरियागंज कस्बे में चार पहिया वाहन व बाइक में भिड़ंत हो गई जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई जबकि पीआरडी जवान वहां मौजूद थे और मारपीट को छुड़ाने में लगे रहे। परंतु दोनों पक्षों में मारपीट का सिलसिला जारी रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिलरियागंज थाने की पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी। मारपीट के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बिलरियागंज थानाध्यक्ष ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले आरोपियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-बबलू राय