लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बैरीडीह में अब्दुल्ला वेल्डिंग एंड हार्डवेयर की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
बैरीडीह के दौना मोड़ पर बैरीडीह निवासी अब्दुल्ला वेल्डिंग की दुकान खोल रखा है। अभी कुछ दिन पहले ही उसमें वह पेंट और हार्डवेयर का लाखों सामान भी बेचने के लिए लाकर रखा था। दुकान में बुधवार की शाम अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार दुकान का पूरा माल जलकर राख हो गया। पीड़ित अब्दुल्ला के अनुसार उसका लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मकान मालिक हाजी राजू की बिल्डिंग में उपरोक्त दुकान रखी गई है। मकान का भी काफी नुकसान हुआ बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के आग पर काबू पाने के बाद फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंचा।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद