रमा चैरिटेबल ट्रस्ट ने महिलाओं को किया सम्मानित

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय परमेश्वरपुर स्थित आरडी मल्टीप्लेक्स परिसर में रमा चैरिटेबल ट्रस्ट आजमगढ़ के डायरेक्टर डॉ.अमित सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “नर सेवा नारायण सेवा“ के उद्देश्य से महिलाओं को जागरूक कर अंग वस्त्र मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके कर्तव्य और अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ.रुचि तिवारी ने आशा आंगनबाड़ी एएनएम समेत महिलाओं को अंगवस्त्र, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज समाज की महिलाएं अपने ही घर की जिम्मेदारियां से थोड़ा बाहर निकल रही हैं, समाज और परिवार के लिए कुछ कर रही हैं तथा अपना योगदान दे रही हैं। महिलाएं अपनी शक्तियों को जब खुद पहचानेंगी तभी आगे बढ़ेगी। रमा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.अमित सिंह ने कहा कि हमारा ट्रस्ट समाज सेवा का कार्य करता है। रमा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से हम शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। जो तालाब गंदे हैं या स्वच्छता नहीं है उसके बारे में हम लोग जागरुक करते हैं। डॉ.हमीर सिंह ने कहा कि महिलाएं हमारे देश की आधी आबादी हैं जब तक महिला विकास नहीं करेंगी हमारे देश का आधा विकास होगा। इस मौके पर सीडीपीओ सीता यादव, डॉ.कमल कांत, गौरव सिंह, श्रीकांत खरवार, रवि सिंह, अमन, शुभम सिंह, आमिर अहमद, रवि यादव, अभय, एएनएम नीरज विश्वकर्मा, गीता वर्मा, शिवांक, रमेश, अनूप सिंह, प्रेम पांडेय आदि उपस्थित रहे। संचालन विवेकानंद पांडेय ने किया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *