ऐतिहासिक होगा प्रधानमंत्री का क्रार्यक्रम : सूर्य प्रताप शाही

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव व जिला अध्यक्ष आजमगढ़ सदर श्रीकृष्ण पाल की अध्यक्षता में तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री प्रभारी सूर्य प्रताप शाही, विशिष्ट अतिथि के रूप में लालगंज प्रभारी मुराहू राजभर मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 मार्च रविवार को आजमगढ़ आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदुरी में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। हम सभी की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है और हम सभी की जवाबदेही भी है। जिसको जो जिम्मेदारी सौंपी जाए वह दस मार्च तक सिर्फ उसी काम को करे। इस रैली में विशाल जनसभा होनी चाहिए। सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में आने का निमंत्रण आज से ही देना शुरू करें। रैली से एक दिन पूर्व सभी महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई और माल्यार्पण का काम भी सभी को करना है।
भाजपा लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि 10 मार्च को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए हम सभी लालगंज के कार्यकर्ता कमर कस कर तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे जिले को विश्वविद्यालय और हवाई अड्डे जैसी तमाम योजनाओं की सौगात देंगे।
पूर्व सांसद व लोकसभा प्रत्याशी लालगंज नीलम सोनकर ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में दुनिया में अपना लोहा मनवाने वाले हम सभी के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। निस्वार्थ भाव से देश की सेवा कर रहे हैं। हमारा देश सुरक्षित हाथों में है। इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, पूर्व विधायक बंदना सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व प्रत्याशी कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, अखिलेश मिश्र, अरविंद जायसवाल, मनोज यादव, हनुमंत सिंह, शेर बहादुर सिंह, शैलेंद्र यादव, अजय यादव ,आशुतोष राय, सुनील पांडेय, रजनीकांत त्रिपाठी, राममनी यादव, सूरज अग्रहरी, बृजेश राय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *