रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र को कोटिला स्थित नहर के समीप पोखरी से शनिवार को पुलिस ने उतराया हुआ शव बरामद किया। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है।
आजमगढ वाराणसी मुख्य मार्ग स्थित कोटिला बाजार के नहर के समीप स्थित पोखरी में शनिवार को उतराये हुए शव को देख ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि शव देख एक सप्ताह पूर्व का लग रहा है। आस पास की भी स्थिति सामान्य है। शव कई दिन का होने के कारण क्षतविक्षत हो गया है। उम्र तकरीबन 50 वर्ष होगी। आशंका है शौच के बाद पोखरी में गया होगा फिसल जाने से पानी में चला गया होगा। वैसे पोस्टमार्टम के बाद ही कारण स्पष्ट होगा। पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा