कार्यशाला में दी गयी आपदा नियंत्रण की जानकारी

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक सभागार में शुक्रवार को एसडीएम श्याम प्रताप सिंह और तहसीलदार चमन सिंह की देखरेख में दैवीय आपदाओं के प्रति जागरूक करने के लिए तहसील स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया। इस दौरान आपदा नियंत्रण के बारे में जानकारी दी गयी।
न्यूनीकरण एवं जनहानि को न्यून करने तथा क्षमता निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया गया। मास्टर ट्रेनर ने अधिसूचित विभिन्न आपदाओं के बारे में विस्तार से बताया। जिला आपदा विशेषज्ञ डा.चंदन कुमार ने सूचनाओं के प्रबंधन एवं जिले में हो रही जनहानि को किस प्रकार से न्यून किया जाए, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। आपदा विशेषज्ञ ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागी अपने-अपने क्षेत्र में राजस्व ग्राम, ग्राम पंचायत, स्कूल एवं डिग्री कॉलेज में तथा आम जनमानस को जागरूक करें जिससे होने वाली जनहानि, धनहानि की घटनाओं को न्यून किया जा सके। इस दौरान 265 परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक, ग्राम प्रधान, लेखपाल, बीडीसी सदस्यों को मास्टर ट्रेनर विवेक तिवारी, यतेंद्र, ममता, आलोक, विजय, पूजर राणा, जितेंद्र मिश्रा, नागेंद्र तिवारी, प्रेसू वर्मा, सोनिया, विक्रम गौड़ आदि को ऐप के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *