व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु गठित टीमों को दिया गया प्रशिक्षण

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के क्रम में व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु (एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एटी एवं एईओ) टीमों का गठन किया गया है। इसी के साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण द्वारा समस्त टीमों को निर्वाचन सम्बन्धित कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
वित्त एवं लेखाधिकारी जिला पंचायत गिरीश चन्द यादव द्वारा उड़न दस्ता एवं स्थायी निगरानी टीमों के सम्बन्ध में निर्वाचन सम्बन्धित कार्यों के सम्बन्ध में टीमों में लगाये गये अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्दन यादव द्वारा उड़न दस्ता एवं स्थायी निगरानी टीम में लगाये गये अधिकारियों को सी.विजिल ऐप एवं ईएसएमएस द्वारा निर्वाचन के दौरान जब्त की गयी वस्तु, शराब, बहुमूल्य वस्तुओं आदि को निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड करने की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी।
हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में आयोजित प्रशिक्षण में टीमों में लगाये गये अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ सुनील भारत, लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, अभिषेक त्रिपाठी, लेखाधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ-साथ कोषागार के विभिन्न कर्मचारियों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *