आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा आगामी त्यौहार एवं लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बड़ादेव से चौक, तकिया तिराहा, कोर्ट तिराहा आदि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, थाना प्रभारी कोतवाली, पीएसी की बटालियन, क्यूआरटी, आदि पुलिस फोर्स मौजूद रही। इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों मय पुलिस फोर्स द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार आगामी लोक सभा चुनाव और महाशिवरात्रि के मद्देनजर फूलपुर नगर और संवेदनशील मुड़ियार गांव में फूलपुर कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा रूट मार्च किया गया। इस दौरान लोगों से शांति और सौहार्द्र बनाये जाने की अपील किया गया। फूलपुर नगर के जगदीशपुर पुल, शंकर तिराहा, रोडवेज, मिर्चा मंडी, भेली मंडी सहित संवेदनशील गांव मुड़ियार में फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी के नेतृत्व में रूट मार्च किया गया।
रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार शिवरात्रि, होली आदि पर्व को लेकर प्रशासन अभी से अलर्ट मुद्रा में है। बुधवार को एक दर्जन बाइक सवार पुलिस कर्मी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र के नेतृत्व में निजामाबाद मोढ़ तक पहुंचे। यहां से चेकपोस्ट, कोटिला तक पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस सदैव तत्पर है नागरिक सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचेगी। सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तैयार है। शांति और सौहार्द के लिए जनसहयोग भी आवश्यक है।
रिपोर्ट-सुबास लाल