फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत कतरा कोटिया के राजस्व गांव छंगनपुर में गाटा संख्या 47 आबादी में एक कच्चा मार्ग था जो सीसी रोड से नहर तक 85 मीटर ग्राम सभा के प्रस्ताव से बना था। प्रशासनिक स्वीकृति के बाद खड़ंजा कार्य ग्राम प्रधान ऊषा देवी द्वारा ग्राम निधि से कराया गया था। जिसे गांव के ही दबंग ब्यक्ति अच्छेलाल पुत्र मुरली अपने परिवार के साथ उखाड़ कर फेंक दिया। ग्राम प्रधान ने एसडीएम से गुहार लगायी।
ग्राम प्रधान का आरोप है कि नायब तहसीलदार व पुलिस बल की उपस्थिति में खड़ंजा कार्य कराया गया था। खड़ंजा मार्ग बिगत दो माह पूर्व उखाड़ कर फेंक दिया गया। प्रार्थनी द्वारा उपजिलाधिकारी सहित स्थानीय थाना पर कई बार शिकायती पत्र दिया गया परंतु आज तक कार्यवाही नहीं हुई। कोतवाली जाने पर राजस्व विभाग से आदेश की बात की जाती है। विगत दो माह से थाना तहसील ब्लाक का चक्कर लगा रही हूं परंतु आज तक खड़ंजा मार्ग पर पुनः ईंट नहीं लग सकी और न ही दबंगां के विरुद्ध अब तक कोई कार्यवाही ही हो सकी। इस संबंध में उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि संबंधित लेखपाल को निर्देशित किया गया है कि मौके पर जाकर जांच कर उचित कार्यवाही कर अवगत कराएं। वहीं थाना प्रभारी शशिचन्द चौधरी का कहना है कि राजस्व से संबंधित मामला है। राजस्व अधिकारी कर्मचारी का कार्य है। हम पुलिस बल साथ भेजने को तैयार हैं। जब भी पुलिस बल की आवश्यकता हो तत्काल पुलिस उपलब्ध करा दिया जाएगा और आदेश का अनुपालन कराया जाएगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय