आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के हरा की चुंगी स्थित आंख अस्पताल की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल और लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने किया।
सदर जिलाध्यक्ष ने आंख को मनुष्य के जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए अस्पताल परिवार द्वारा किए गए निःशुल्क शिविर की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है। वही शिविर में पहुंचे लालगंज जिलाध्यक्ष ने केक काटकर वर्षगाठ मनाई है। अनूप वर्मा का कहना था कि हमारा लक्ष्य है की हर असहाय व गरीब तबके के लोगो तक इलाज पहुंचे जो धन के अभाव में इलाज नहीं करवा पाते है। उन्होने कहा की हफ्ते में एक दिन अस्पताल के द्वारा नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क दवा दिया जाता है। शिविर में पूर्वांचल के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ फेको आई सर्जन डॉक्टर महबूब आज़म के द्वारा 265 से भी अधिक मरीजों का नेत्र परीक्षण कर मुफ्त दवा और चश्मे का भी वितरण किया गया है। इस दौरान सौरभ गुप्ता, पवन वर्मा, सौरभ, आकांक्षा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार