फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के सुराई गांव में आराजी नंबर 300 रकबा 50 एयर का मुकदमा लीला बनाम बालचंद आदि सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन आजमगढ़ में सिविल जज के यहां विचाराधीन है। लीला पुत्र रमेश ने बताया कि विपक्षी बालचंद पुत्र श्रीराम द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा था जिसका विरोध करते हुए रमेश द्वारा पुलिस बुलाकर काम को रुकवा दिया गया। फरिहा चौकी की पुलिस ने दोनों पक्षों से चालान कर दिया मामला रुक गया। न्यायालय द्वारा स्टे ऑर्डर जारी किया गया है। उसके बावजूद भी लेखपाल द्वारा पैमाइश की गयी जिससे गांव में तनाव है।
विपक्षियों द्वारा बार-बार घर का निर्माण कराया जा रहा है। रमेश कार्य रोकवाने के लिए डायल 112 से लेकर थाने चौकी का चक्कर लगा रहा है। पुलिस की लापरवाही से कभी भी सुराई गांव में अप्रिय घटना हो सकती है। न्यायालय के स्पष्ट आदेश के बाद भी पुलिस कार्य करने से पीछे हट रही है। मामला एसडीएम के यहां पहुंचा तो उन्होंने थानाध्यक्ष निजामाबाद को लिखित रूप से आदेशित किया कि न्यायालय के आदेश को सुनिश्चित करायें। इस आदेश के बाद भी पुलिस लीपापोती कर रही है।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव